Type Here to Get Search Results !

पर्वत (Mountains) । पर्वत किसे कहते हैं । पर्वतों के प्रकार - Gernal studies - gk in hindi

पर्वत (Mountains) । पर्वत किसे कहते हैं । पर्वतों के प्रकार - Gernal studies - 

विश्व के विभिन्न भागों में पर्वतों का निर्माण कुछ विशेष युगों में हुआ है उन्हैं पर्वत निर्माणकारी युग कहा जाता है। जो निम्नवत है- 

1.प्रीकैम्ब्रियन पर्वतीकरण 2.कैलीडोनियन पर्वतीकरण

3. हर्सीनियन पर्वतीकरण 4. अल्पाइन पर्वतीकरण

पर्वत (Mountains) । पर्वत किसे कहते हैं । पर्वतों के प्रकार - Gernal studies - gk in hindi


(1)-ग्रीकैम्बियन पर्वतीकरण- gk in hindi 

यह 500 मिलियन वर्ष पुराना काल है। इसका निर्माण अति रूपान्तरित चट्टानों द्वारा हुआ है। इनका इतना आवृत्तीकरण (अपरदन) हुआ है कि इनका पर्वतीय रूप समाप्त हो चुका है जैसे-उ० अमेरिका में लारेशियन पर्वत, यूरोप में फेनो स्कैण्डीनेवियन पर्वत आदि।- gk in hindi 

2-कैलीडोनियन पर्वतीकरण- 

सिलूरियन एवं डिवोनियन काल के पर्वतों कोइस युग में रखा गया है। जैसे-यूरोप में स्काटलैझउ एवं अपार लैण्ड के पर्वत, भारत में अरावली, सतपूड़ा, महादेवी इस युग के महत्वपूर्ण पर्वत श्रेणी है। 

3-हर्सीनियन पर्वतीकरण- 

पर्मियम एवं कार्बोनीफेरस काल के पर्वतों को इस युग में रखा गया है जैसे- उ०अमेरिका में अप्लेशियन पर्वत, यूरोप में-वास्सेस, ब्लैक फारस्ट (जर्मनी), यूराल, एशिया में, अल्ताई, खिगनशान, नियनशान आदि। gk in hindi 

4-अल्पाइन पर्वतीकरण-

इसके अन्तर्गत टर्शियरीकाल में निर्मित पर्वतों को रखा जाता है। ये विश्व उच्चतम एवं नवीन मोड़दार पर्वत है। जैसे

(१) उ० अमेरिका। -टाकीज

(२) द० अमेरिका -एण्डीज

(३) यूरोप में  -परेनीज, काकेशस, एपीनाइन,आल्पस

(४)डिनारक -एटलस

(५)एशिया  -हिमालय आदि।

निर्माण विधि के अनुसार पर्वतों के प्रकार । Gk in hindi 

निम्नलिखित 4 प्रकार के होते है:

1.वलित पर्वत (Folded Mountains)- gk in hindi 

भूसन्नति की परतदार चट्टानों में पाशिविक सम्पीड़न बल के द्वारा दो प्लेटों के टकराने से इन पर्वतों का निर्माण होता है। नोट-छिछले, लम्बे एवं संकरे सागर को कोबर महोदय ने भूसन्नति कहा है। विश्व में वलित पर्वत जैसे-एशिया में-हिमालय, अराकान, हिन्दुकुश, जैग्रोस, एलबुर्ज, काराकोरनम आदि। यूरोप काकेशस, वाल्कन, आल्पस, डिनारिक,पैरेनीज(फान्स एवं स्पेन सीमा एपीनाइन (इटली)।-gk in hindi 

अफ्रीका- एटलस पर्वत

उ० अमेरिका - राकीज पर्वत

द० अमेरिका - एण्डीज पर्वत

आस्ट्रेलिया - ग्रेट डिवाडिंग रेन्ज

2.भ्रन्सोत्य पर्वत (Faulting Mountain)- gernal studies 

-भंसन द्वारा दो प्रकार के पर्वत निर्मित होते हैं

What is faulting mountain?

(i) होस्स्ट पर्वत:जब दो भ्रन्स तलों के सहारे बीच का भाग ऊपर उठ जाए एवं दोनों किनारे यथावत रहे जैसे-जर्मनी का होर्ज पर्वत।

(ii) ब्लाक पर्वत:जब दो अन्स तलों के सहारे बीच का भाग यथावत या स्थितर रहे तथा दोनों किनारे नीचे धस जाये ऐसे उठे भाग को ब्लाक पर्वत कहते है जैसे- जर्मनी का ब्लैक फारेस्ट, फान्स का वास्सेस, उ० अमेरिका का सियरानिवेदा। भारत में विन्ध्यन, सतपूड़ा, नील गिरी, पश्चिमी घाट, पूर्वी घाट आदि

3.ज्वालामुखी (Valconic Mountain):

इन पर्वतों का निर्माण ज्वालामुखी उद्गम के फलस्वरूप निकले लावा पदार्थों के जमाव से होता है। (gk in hindi) 

ज्वालामुखी पर्वत कैसे बनता है? Gernal knowledge 

विश्व का सबसे ऊँचा मृत ज्वालामुखी पर्वत एकान्कागुआ (7021 मी०) विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी (5879) है। अफ्रीका का किलिमंजारों (5791 ) ऊँचा है। कुछ ज्वालमुखी पर्वतों का निर्माण समुद्र की तलहटी (नितल) पर भी हुआ है।जिनकी चोटियाँ द्वीप के रूप में समुद्र से बाहर दिखाई पड़ती है जैसे एल्यूशियन द्वीप हवाईद्वीप आदि।

4.अवशिष्ट पर्वत (Relict Mountains): 

जब पर्वत अपरदित होकर उनका स्वरूप पठार एवं मैदानों में परिवर्तित होने लगता है तो ऐसे पर्वत अवशिष्ट पर्वत कहलाते है जैसे-भारत में-अरावली, विन्ध्यन, सतपूड़ा। यूरोप में-यूराल पर्वत, उ० अमेरिका-अप्लेशियन पर्वत आदि।

Gk in hindi । सामान्य अध्ययन। general knowledge 

प्रिय पाठकों,

विगत वर्षों में रेलवे के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। हाल के कुछ परीक्षाओं में तो 95 प्रतिशत प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे गए है। विगत वर्षों में आयोजित रेलवे Ssc, ias, PCS, upsc के लगभग परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत व्याख्या सहित हल मुख्य बिन्दु के रूप में प्रस्तुत किया गया है। साथ-ही-साथ Blog पर विभिन्न विषयों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है।

Gk in hindi । सामान्य अध्ययन। सामान्य ज्ञान 

पुनः अति महत्तवपूर्ण विषय के अंतर्गत क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान, राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिह, पुरस्कार एवं सान. खेल -कुद, विश्व दर्शन, परिवहन, संचार, फिल्म जगत, उद्योग, बैंकिंग, मुद्रा-प्रणाली, बजट एवं बैट, कला एवं संस्कृति, सह शरीर, भारतीय प्रतिरक्षा, हमारी पृथ्वी, नोबेल पुरस्कार, प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के अलावा इतिहास राजव्यवस्था व्यवस्था, भूगोल, विज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित विषयों पर इनके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमानुसार संग्रह दिया गया जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। 

Read more - भारतीय रेलवे - सामान्य ज्ञान /Indian Railway General Knowledge / Gk in hindi

Post a Comment

1 Comments
  1. आपकी पोस्ट बहुत ही अच्छी है।
    अगर कोई भी UPSC, pcs, bank, railway आदि से संबंधित Online Quiz test देना चाहता है
    Click here....
    https://www.gkpadhai.com/2022/03/ssc-cgl-ssc-stenographer-quiz-test.html

    ReplyDelete