Quiz gk -quizzes। General science । gk in hindi- gk in hindi quiz
हम जानते हैं कि ssc तथा भारत में होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) का बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। अधिकांश आकांक्षी इसमें अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो हम यह भी जानते हैं कि ssc परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए हम आपके लिए हजारों सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर एकत्र करते हैं, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
मैने आपके अभ्यास के लिए Gernal science -GK in hindi प्रश्न के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर साझा कर रहा हूँ। ये सभी जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले वर्षो के एसएससी परीक्षा में आये है।
Quiz gk -quizzes। General science । gk in hindi- gk in hindi quiz-
4.आइन्स्टीन के E= mc*2 समीकरण में घोतक हैUtt P.C.S 2008
(a) ध्वनि वेग का
(c) प्रकाश तरंग दैर्ध्य का
(b) प्रकाश वेग का
(d) एक स्थिरांक
व्याख्या-E-me*2 समीकरण में प्रकाश का वेग, m द्रव्यमान एवंEऊर्जा का घोताक है
quiz gk -quizzes -General science- gk in hindi- gk in hindi quiz
5. तेल का एक बैरल लगभग किसके बराबर है?IAS 2008
(a) 131 लीटर
(b) 257 लीटर
(b) 159 लीटर
(d) 321 लीटर
उत्तर (b)
व्याख्या -तेल का एक बैरल 42 अमेरिकी गैलन या 158.9873 लीटर (लगभग 159 लीटर) के बराबर होता है।
6. लोहे की एक गेंद जिसका पृथ्वी पर भार 10 किग्रा है, का आन्तरिक्ष में भार होगा।U.P.P.C.S(Pre) 2004
(a) 10 किग्रा से कम
(c) ठीक 10 किग्रा
(b) 10 किग्रा से अधिक
(d) शून्य किग्रा
उत्तर (d)
व्यारव्या- W=mg जहाँ w = वस्तु का भार, m= द्रव्यमान, g= गुरुत्वीय त्वरण अंतरिक्ष में g = 0, इसलिए w=0
7. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती हैं।
(a) वेग
(b) त्वरण
(d) बल
(c) द्रव्यमान
उत्तर (c)
याख्या- संवेग = द्रव्यमान x वेग = P=mv
m= Plv
Gernal knowledge question in hindi। quiz questions
8. पत्थर को ठोकर मारने से व्यक्ति को चोट लगने का कारण हैB.P.S.C 2002
(a) जड़त्व
(e) प्रतिक्रिया
(b) वेग
(d) संवेग
उत्तर (c)
9. ट्यूमर की पहचान हेतु प्रयुक्त रेडियोधर्मी समस्थानिक है।UPP.C.SMain) 2003
(a) आयोडीन 131
(c) आर्सेनिक - 74
(b) कोबाल्ट 60
(d) सोडियम 24
उत्तर (c)
व्याख्या- आयोडीन - 131 थायराइड ग्रंथि का विकार ज्ञात करने में,कोबाल्ट 60 -कैसर के उपचार में, आर्सेनिक - 74 ट्यूमर की पहचान हेतु एव सोडियम 24 - परिसंचरण तंत्र में रक्त का थक्का का पता लगाने में उपयोग होता है।
Gernal knowledge question in hindi
10. शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज, ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है।U.P.P.C.S (Main) 2004
(a) अमाशय में
(c) अग्न्याशय में
(b) यकृत में
(d) पित्त में
व्याख्या- शरीर में ग्लूकोज का स्तर निश्चित होता है तथा यदि आवश्यकता से अधिक ग्लूकोज रक्त में आ जाता है तो यकृत (Liver) में पहुँचने पर यह ग्लाइकोजन में परिवर्तित हो जाता है तथा शरीर में संचित हो जाता है। जब रक्त में ग्लूकोज की कमी हो जाती है, ग्लाइकोजन पुनः ग्लूकोज में परिवर्तित होकर उसका स्तर बनाये रखता है।
11. कार्बोहाइड्रेट्स का पाचन मनुष्य में प्रारम्भ हो जाता है।
(a) मुख गुहा से
(c) छोटी आंत में
(b) अमाशय में
(d) बड़ी आंत में
उत्तर (a)
व्याख्या- कार्बोहाइड्रेट का पाचन मुख गुहा से प्रारम्भ हो जाता है। आमाशय में कार्बोहाइड्रेट का पाचन नहीं होता है। छोटी आँत में कार्बोहाइड्रेट्स का पाचन होता है। प्रोटीन एवं वसा का पाचन अमाशय से ही प्रारम्भ होता है।
quiz gk -quizzes -General science- gk in hindi- gk in hindi quiz
12. निम्नलिखीत में से सबसे मीठी शर्करा कौन-सी है?
(a) सुक्रोज
(e) फ्रक्टोज
(b) ग्लूकोज
(d) माल्टोज
13. अल्का-केराटिन एक प्रोटीन है जो उपस्थित रहता है।UPPCS 2003
(a) चर्म में
(c) रक्त में
(b) ऊन में
(d) अण्डों में
व्याख्या- त्वचा, बाल, नाखून, खुर, सींग के निर्माण में सहायक प्रोटीन केराटिन है। अण्डे में पाया जाने वाला प्रोटीन ग्लोब्युलिन है। रक्त में फाइब्रिनोजन तथा प्रोध्रोम्बिन नामक प्रोटीन पाये जाते हैं जो रक्त के जमने में सहायक होते हैं।
14. BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिएU.P.P.C.S 2011
(a) डेंगू को
(c) आस्टियोपोरोसिस
(b) मलेरिया को
(d) एड्स को
15. एक स्वस्थ मनुष्य एक दिन में निम्नलिखित मात्रा में पेशाब करता है
(a) 1.5 लीटर
(c) 6 लीटर
(b) 3 लीटर
(d) 9 लीटर
16. मूत्रालयों के पास प्रायः नाक में चुमने वाली गंध (Pungent Smetl) का कारण है।UPPC.S(Pro) 2007
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(c) अमोनिया
(b) क्लोरीन
(d) यूरिया
उत्तर (c)
व्याख्या- अमोनिया एक रंगहीन गैस है जिसमें तीखी गंध होती है। इसे सूंघने पर छींक तथा आँसू आ जाते हैं। अमोनियम लवण विच्छेदित होकर अमोनिया उत्पन्न करते हैं। इसी कारण मूत्रालयों, शौचालयों व अस्तबलों से अमोनिया की गंध आती है।
Gernal knowledge question in hindi । quiz -quiz gk । quizzes । quiz questions-quiz for friends- quiz online
17. निम्नलिखित में से किसने भारी पानी (Heavy Water) की खोज की?U.PP.C.S (Pre) 2008
(a) हेनरिक हर्ट्ज
(c) जी० मेण्डला
(b) एच०सी० यूरे
(d) जोसेफ प्रीस्टले
उत्तर (b) quiz questions
व्या्ख्या- भारी जल का अणुसूत्र D२O होता है, जिसका रासायनिक नाम ड्यूटीरियम ऑक्साइड है। इसका उपयोग तापीय रिएक्टर में मंदक के रूप में होता है। इसकी खोज एच०सी० यूरे ने की।quiz gk -quizzes। gk in hindi quiz
18. पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में कौन-सी विधि का प्रयोग करते हैं?समीक्षाधिकारी 2006
(a) कार्बन डेटिंग
(c) यूरेनियम डेटिंग
(b) जर्मेनियम डेटिंग
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर (c)
19. क्विक सिल्वर (Quick Silver) कही जाने वाली धातु है-SSC सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड- III, 2009
(a) सिल्वर
(c) पारा
(b) एल्युमिनियम
(d) सीसा
20. भंजक आसवन होता है /हरियाणा विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2009
(a) वायु की अनुपस्थिति में
(c) लोहे की उपस्थिति में
(b) वायु की उपस्थिति में
(d) हीरे की उपस्थिति में
और देखें - Quiz gernal knowledge -भारतीय संविधान -quiz gk- quiz questions
२.Gk in hindi 50+Q&A -human body - normal temperature, water% etc - human body fact
३.Indian history -भारतीय इतिहास -gk in hindi -gk Question
Quiz gk - gk in hindi, -General science- gk in hindi- for (ssc, upsc, ias, and all competitive exams)
प्रिय पाठकों,
विगत वर्षों में रेलवे के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। हाल के कुछ परीक्षाओं में तो 95 प्रतिशत प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे गए है। विगत वर्षों में आयोजित रेलवे Ssc, ias, PCS, upsc के लगभग परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत व्याख्या सहित हल मुख्य बिन्दु के रूप में प्रस्तुत किया गया है। साथ-ही-साथ Blog पर विभिन्न विषयों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है।
पुनः अति महत्तवपूर्ण विषय के अंतर्गत क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान, राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिह, पुरस्कार एवं सान. खेल -कुद, विश्व दर्शन, परिवहन, संचार, फिल्म जगत, उद्योग, बैंकिंग, मुद्रा-प्रणाली, बजट एवं बैट, कला एवं संस्कृति, सह शरीर, भारतीय प्रतिरक्षा, हमारी पृथ्वी, नोबेल पुरस्कार, प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के अलावा इतिहास राजव्यवस्था व्यवस्था, भूगोल, विज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित विषयों पर इनके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमानुसार संग्रह दिया गया जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।