भारत की प्रमुख नदी परियोजनाएं : Indian geography। Gernal knowledge
हम जानते हैं कि ssc तथा भारत में होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) का बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। अधिकांश आकांक्षी इसमें अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो हम यह भी जानते हैं कि ssc परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए हम आपके लिए हजारों सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर एकत्र करते हैं, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
भारत की प्रमुख नदी परियोजनाएं : Indian geography। Gernal knowledge
List of भारत की प्रमुख नदी परियोजनाएं
भारत की प्रमुख नदी परियोजनाएं : Indian geography। Gernal knowledge
भारत की कुछ प्रमुख नदियां, परियोजना
1.सिंधु नदी - सिंधु नदी तंत्र
यह नदी तंत्र का क्षेत्रफल 1165000 किलोमीटर स्क्वायर है इसकी लंबाई 2880 किलोमीटर और भारत में 709 किलोमीटर है इसका उद्गम तिब्बत मानसरोवर निकट राकस झील से होता है यह भारत में लद्दाख में जाकर श्रेणियों के मध्य बहती है । नदी कराची के पास अरब सागर में गिरती है
सिंधु की सहायक नदियां -
श्लोक, गिरगिट ,जास्कर,हुंजा ,शिगार आदि हैं।
2. गंगा नदी । गंगा नदी तंत्र -Indian river
गंगा नदी उत्तराखंड उत्तरकाशी जिले के गोमुख निकट गंगोत्री हिमनद 3900 मीटर ऊंचाई से निकलती है यहां भागीरथी तथा अलकनंदा से मिलने के बाद गंगा कहलाती है यह मैदान में हरिद्वार से प्रवेश करती है तथा भारत का सबसे बड़ा अपवाह तंत्र बनाती है इसकी लंबाई 2325 किलोमीटर है बांग्लादेश में इसे पदमा के नाम से जाना जाता है और अंततः यह सागर जी युग के निकट बंगाल की खाड़ी में गिरती है जहां विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करती है
3. ब्रह्मपुत्र नदी - Indian river
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत की चेमयुंगडुंग हिमानी से निकलकर मानसरोवर झील होती हुई चीन भारत एवं बांग्लादेश में बहती है तिब्बत एवं चीन में सांग्धो ,भारत में अरुणाचल प्रदेश में दिहांग तथा असम में ब्रह्मापुत्र तथा बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है कुछ लंबाई 2580 किलोमीटर है
भारत की कुछ प्रमुख नदियां, परियोजना
प्रिय पाठकों,
विगत वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। हाल के कुछ परीक्षाओं में तो 95 प्रतिशत प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे गए है। विगत वर्षों में आयोजित रेलवे Ssc, ias, PCS, upsc के लगभग परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत व्याख्या सहित हल मुख्य बिन्दु के रूप में प्रस्तुत किया गया है।साथ-ही-साथ Blog पर विभिन्न विषयों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है।
पुनः अति महत्तवपूर्ण विषय के अंतर्गत क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान,राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिह, पुरस्कार एवं सान. खेल -कुद, विश्व दर्शन, परिवहन, संचार, फिल्म जगत, उद्योग, बैंकिंग, मुद्रा-प्रणाली, बजट एवं बैट, कला एवं संस्कृति, सह शरीर, भारतीय प्रतिरक्षा, हमारी पृथ्वी, नोबेल पुरस्कार, प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के अलावा इतिहास राजव्यवस्था व्यवस्था,भूगोल, विज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित विषयों पर इनके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमानुसार संग्रह दिया गया जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।
https://geographyindia1.blogspot.com/2021/05/1.html
ReplyDelete