Type Here to Get Search Results !

भारतीय रेलवे - सामान्य ज्ञान /Indian Railway General Knowledge / Gk in hindi


भारतीय रेलवे - सामान्य ज्ञान /Indian Railway General Knowledge / Gk in hindi 

हम जानते हैं कि (भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान),ssc तथा भारत में होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK in hindi ) का बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। अधिकांश आकांक्षी इसमें अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो हम यह भी जानते हैं कि ssc परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए हम आपके लिए हजारों सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर एकत्र करते हैं, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

भारतीय रेलवे - सामान्य ज्ञान /Indian Railway General Knowledge / Gk in hindi
Indian railways -gernal knowledge 


भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान /Indian Railwy General Knowledge / Gk in hindi 

मैे आपके अभ्यास के लिए GK in hindi प्रश्न के भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान /Indian Railway General Knowledge / Gk in hindi के 40 महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर साझा कर रहा हूँ। ये सभी जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले वर्षो के रेलवे परीक्षा में आये है।

रेलवे प्रश्न उत्तर -Railway GK Questions in Hindi

  • 1.भारतीय रेल अमेरिका तथा चीन के बाद विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। 

  • 2.भारतीय रेल का मूल मंत्र सुरक्षा संरक्षा एवं समय पालन है

  • 3.भारत में सर्वप्रथम रेल की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 ईस्वी में मुंबई से ठाणे 34 किलोमीटर के बीच लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में प्रारंभ हुई थी जिसका नाम ब्लैक ब्यूटी था

  • 4.देश में प्रथम विद्युत रेल 3 फरवरी 1925 को मुंबई से कुर्ला के बीच चलाई गई थी डेक्कन क्वीन बिजली चलित प्रथम ट्रेन थी 

  • 5.भारतीय रेलवे एक्ट 1890 ईस्वी में पारित हुआ 
  • रेलवे भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता संस्थान है

  • 6.देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी विवेक एक्सप्रेस है जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी 4286 किलोमीटर जाती है 

  • 7.रेलवे बजट आम बजट से अलग 1924-25 में एकवर्थ समिति की सिफारिश पर अलग हुआ तथा मोदी सरकार द्वारा 2019 में किस से फिर से आम बजट में शामिल कर दिया गया 

  • 8.प्रथम रेल बजट को जान मथाई ने पेश किया 

  • 9.भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म उत्तर प्रदेश का गोरखपुर 1366.33 मीटर है

रेलवे से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी- Gk in hindi 

  • 10.रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ 1882 में गठित हुआ 


  • 11.रेलवे में आमदनी का बड़ा जरिया माल भाड़ा है 


  • 12.रेलवे स्टाफ कॉलेज बड़ौदा में स्थित है 

Gk in hindi  

  • 13.इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (पेरांम्बुर- तमिलनाडु ) स्विट्जरलैंड के मॉडल पर आधारित है 


  • 14.भारत में सिर्फ महिलाओं के लिए एकमात्र ट्रेन मुंबई की चर्चगेट से बोरीवली तक चलती है 


  • 15.रेलवे शताब्दी समारोह 1953 में शुरू हुआ 


  • 16. 16 अप्रैल को रेल दिवस तथा 10 से 16 अप्रैल तक रेल सप्ताह के रूप में मनाया जाता है 


  • 17.भारतीय रेलवे के प्रतीक में 17 तारे है 


  • 18.भारतीय रेलवे में 69 डिवीजन भारतीय रेलवे को 18 जोन में बांटा गया है 


  • 19.रेलवे में भर्ती हेतु २१ रेलवे भर्ती बोर्ड है

रेलवे के प्रश्न उत्तर /रेलवे सामान्य ज्ञान 2020

  • 20.भारतीय रेलवे का राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नई दिल्ली तथा क्षेत्रीय रेल संग्रहालय मैसूर में है 


  • 21.देश में पहली मेट्रो रेल 24 अक्टूबर 1984 को कोलकाता में दमदम से डालीगंज तक तथा दूसरी मेट्रो रेल सेवा दिल्ली में 24 दिसंबर 2002 को शाहदरा से तीसहजारी के बीच प्रारंभ हुई 


  • 22.आई आर सी टी सी का आशय है -इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन 


  • 23.भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च 1955 में लार्ड कर्जन के समय की गई थी 


  • 24.स्वतंत्र भारत के प्रथम रेल मंत्री जॉन मथाई थे 
  • देश की पहली महिला रेल मंत्री ममता बनर्जी थी


  • 25.भारत की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी  -वंदे भारत एक्सप्रेस
  • 26.राजधानी एक्सप्रेस सर्वप्रथम 1 मार्च 1969 को दिल्ली और हावड़ा की भी चली थी 


  • 27.कोंकण रेल स्थापना (26 जनवरी 1998) परियोजना भारतीय रेलवे की  बहुउद्देशीय और महत्तम रेल परियोजना है जिसकी लंबाई 760 किलोमीटर रोहा से मेंगलुरु तक है कोंकण रेल महाराष्ट्र गोवा कर्नाटक और केरल को जोड़ती है जिसका मुख्यालय पणजी में है 


  • 28.सर्वप्रथम वातानुकूलित रेलगाड़ी मुंबई और बड़ौदा की बीच 1936 ईस्वी में शुरू की गई थी 


  • 29.रेल कर्मचारी बीमा योजना 1977 में लागू हुआ 

रेलवे जीके क्वेश्चन(Railway GK Questions in Hindi)

  • 30.रेलयात्री बीमा योजना 1994 में लागू हुआ 


  • 31.दक्षिण पूर्व रेलवे को ब्लूचिप कहा जाता है 

Indian railway gernal knowledge 

  • 32.देश में उत्तर रेलवे की लंबाई सबसे अधिक तथा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की सबसे कम है


  • 33.पहली वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन 1 अक्टूबर 2011 को हावड़ा से धनबाद की बीच चली


  • 34.भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम तत्काल आरक्षण सेवा 20 दिसंबर 1997 को प्रारंभ की गई 

रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी-Gk in hindi  

  • 35.रेलवे में प्रथम कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण व्यवस्था 15 नवंबर 1985 को नई दिल्ली में हुआ 


  • 36.पहला प्लेटफार्म टिकट लाहौर में जारी हुआ था 


  • 37.रेलवे दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाली भारत के प्रथम रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे 

Gk in hindi  

  • 38.समझौता एक्सप्रेस भारत पाकिस्तान तथा मैत्री एक्सप्रेस भारत-बांग्लादेश के बीच चलती है 


  • 39.भारतीय रेलवे में प्रथम महिला रेलवे ड्राइवर रेखा यादव 
  • 40. प्रथम महिला डीजल रेल इंजन ड्राइवर सुश्री मुमताज कत्थावाला है

रेलवे सामान्य ज्ञान 2020(Top 50 questions about Indian Railways)

प्रिय पाठकों,

विगत वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। हाल के कुछ परीक्षाओं में तो 95 प्रतिशत प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे गए है। विगत वर्षों में आयोजित रेलवे Ssc, ias, PCS, upsc के लगभग परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत व्याख्या सहित हल मुख्य बिन्दु के रूप में प्रस्तुत किया गया है। साथ-ही-साथ Blog पर विभिन्न विषयों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है।

Indian railway gernal knowledge - gk in hindi 

पुनः अति महत्तवपूर्ण विषय के अंतर्गत क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान, राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिह, पुरस्कार एवं सान. खेल -कुद, विश्व दर्शन, परिवहन, संचार, फिल्म जगत, उद्योग, बैंकिंग, मुद्रा-प्रणाली, बजट एवं बैट, कला एवं संस्कृति, सह शरीर, भारतीय प्रतिरक्षा, हमारी पृथ्वी, नोबेल पुरस्कार, प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के अलावा इतिहास राजव्यवस्था व्यवस्था, भूगोल, विज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित विषयों पर इनके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमानुसार संग्रह दिया गया जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। 

रेलवे से जुड़े प्रश्न

रेलवे क्वेश्चन 2020

Railway GK रेलवे सामान्य ज्ञान 2020

भारतीय रेल से सम्बन्धित प्रश्न

रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

MCQ on Indian Railway PDF

Railway General Knowledge book

Railway Questions and Answers PDF

Post a Comment

0 Comments