Type Here to Get Search Results !

Quiz gernal knowledge -भारतीय संविधान -quiz gk- quiz questions,quiz in hindi

Quiz gernal knowledge -भारतीय संविधान -quiz gk- quiz questions,quiz in hindi 

Quiz gernal knowledge -भारतीय संविधान -quiz gk- quiz questions भाग कम समय लेने वाला और उच्च स्कोरिंग खंड है। अगर आप अधिक स्कोर प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको जीके पर अधिक जानकारी एकत्र करने का प्रयास करना होगा। अब किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्लीयर करने में gk का अच्छा ज्ञान बहुत आवश्यक एंव महत्वपूर्ण हैं। तो चले  quiz gk शुरू करते हैं - भारतीय संविधान से रिलेटेड सभी महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछले वर्षों में पूछे जा चुके हैं तो चलिए शुरू करते हैं


Quiz gk - quiz questions - भारतीय संविधान 

Quiz gk-quiz in hindi -quiz gernal knowledge 

Quiz gernal knowledge -भारतीय संविधान -quiz gk- quiz questions,quiz in hindi


हम जानते हैं कि ssc ,upsc, Ias,pcs,railway तथा भारत में होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Indian history (भारतीय इतिहास) सामान्य ज्ञान (GK) का बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। अधिकांश आकांक्षी इसमें अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो मैने आपके अभ्यास के लिए प्रश्न के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर साझा कर रहा हूँ। ये सभी indian history जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले वर्षो के एसएससी परीक्षा में आये है।
अगर आपको यह कोई पसंद आई हो तो हमें फॉलो जरूर करें और अगर आप का भारतीय संविधान से रिलेटेड कोई भी क्वेश्चन है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें धन्यवाद।

भारतीय संविधान के महत्त्वपूर्ण प्रश्न । भारतीय संविधान 


1. भारतीय स्वयं अपने संविधान का निर्माण करेगें' यह मांग सर्वप्रथम 1922 में किस भारतीय नेता द्वारा की गई?

(a) महात्मा गांधी
(c) एम.एन. राय
(b) सी.आर.दास
(d) लोकमान्य तिलक
उत्तर (a)

2. कैबिनेट मिशन की सिफारिश पर गठित संविधान सभा में प्रारम्भिक सदस्यों की संख्या 389 थी, जिसमें देशी रियासतों के सदस्यों की संख्या कितनी थी? 
(a) 93 
(b) 92 
(c) 107 
(d) 42
उत्तर (a)

3. यह प्रसिद्ध कथन 'संविधान सभा एक दलीय देश का एक दलीय निकाय है। सभा ही कांग्रेस है कांग्रेस ही भारत है' किस ब्रिटिश संविधान विशेषज्ञ का है

(a) आइवर जेनिंग्स
(c) लार्ड ऐमरी
(b) ग्रेन विले आस्ट्रिन
(d) जॉन
उत्तर (b)
4. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-से शब्द 42वें संवैधानिक संशोधन द्वारा प्रस्तावना में जोड़े गये है?

1- समाजवाद
2- पंथ निरपेक्षता
3- सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न
4-सभी

5. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का नीति निदेशक सिद्धांत नहीं है?

(a) मद्य निषेध
(c) समान कार्य हेतु समान वेतन
(b) काम का अधिकार
(d) सूचना का अधिकार
उत्तर (d)
व्याख्या-सूचना का अधिकार नीति निदेशक तत्व नहीं है। यह कानूनी अधिकार हैं।

भारतीय संविधान के  प्रश्न । भारतीय संविधान 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का नीति निदेशक सिद्धांत नहीं है?
D. 
(a) मद्य निषेध
(e) समान कार्य हेतु समान वेतन
(b) काम का अधिकार
(d) सूचना का अधिकार

6. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष पद पर निम्न में से कौन नियुक्त हुआ।Chh.P.C.S2005

उत्तर (c)
(a) बी०आर० अम्बेडकर
(c) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) सच्चिदानन्द सिन्हा
(d) एस० राधाकृष्णन्

व्याख्या - डॉ० सच्चिदानन्द सिन्हा संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष 9 Dec. 1946 को बने किन्तु 11 Dec. 1946 को संविधान सभा के सभापति बने।

7.भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?M.P.P.C.S2010
उत्तर (b)
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन
(c) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(b) सी०राजगोपालाचारी
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल

 - स्वतंत्र भारत में दो गवर्नर जनरल क्रमशः लार्ड माउन्ट बेटन (15 -1947 - 20 June 1948) तथा सी० राजगोपालाचारी (20 June 1948-. 25jan. 1950) हुए। इसके बाद यह पद समाप्त करके राष्ट्रपति पद सृजित हुआ। 

8. भारतीय संविधान में शामिल मूल अधिकारों की अवधारणा किस देश से प्रेरित है?U.P.P.C.S (Pre) 2006
उत्तर (e)
(a) फ्रांस
(e) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ब्रिटेन
(d) रूस

भारतीय - अमेरिका में मूल अधिकार को बिल ऑफ राइट्स कहते हैं। संविधान के माग 3 में शामिल मूल अधिकार इसी से प्रेरित हैं। इनकी संख्या वर्तमान में 6 है 

9. संविधान सभा द्वारा पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियाँ हैं?
C. 
(a) 378 अनु०, 7 अनुसूचियाँ
(c) 395 अनु०, 8 अनुसूचियाँ
(b) 391 अनु०, 11 अनुसूचियाँ
(d) 398 अनु०, 8 अनुसूचियाँ

१५. लोकसभा में निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा क्या है।U.P.P.C.S(Pre) 2012
उत्तर (c)
(a) 25 लाख रु०
(c) 70 लाख
(b) 40 लाख रु० 
(d) एक करोड़ रु०

व्याख्या - 16वीं लोकसभा के चुनाव में (2014) खर्च की सीमा 40 लाख से बढ़ाकर 70 लाख रुपये तथा विधानसभा की 16 से 28 लाख रुपये कर दी गई है।

१५. राष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी विवाद का मामला भेजा जाता है।RPSC 1996
उत्तर (a)
(a) सर्वाच्च न्यायालय को 
(b) निर्वाचन मण्डल को
(c) निर्वाचन आयोग को
(d) संसद को

१3. राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन में लगाया जा सकता है?J.P.C.S 2003
उत्तर (c)
(a) लोकसभा
(c) संसद के किसी भी सदन द्वारा
(b) राज्यसभा
(d) उपरोक्त में से किसी के द्वारा नहीं

व्याख्या - अनु० 61 के अनुसार संविधान के उल्लंखन के आधार पर संसद किसी भी सदन में महाभियोग की प्रक्रिया लायी जा सकती है इसे पारित होने के लिए 2/3 बहुमत आवश्यक है।

54. भारत में उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है।J.P.C.S 2003

(a) संसद के दोनों सदनों द्वारा 
(b) संसद के दोनों सदनों तथा राज्यों की विधानसभाओं द्वारा
(c) भारत के राष्ट्रपति द्वारा
(d) लोकसभा के सदस्या द्वारा

व्याख्या - अनु० 68 के अनुसार उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के सदस्य (नामांकित भी) भाग लेते हैं जबकि राष्ट्रपति के निर्वाचन में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित तथा सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं।

55. भारतीय संविधान के किस अनु० के अन्तर्गत राष्ट्रपति को अधिकार किस बिल पर अपनी अनुमति रोक ले?
उत्तर (a)
(a) अनु० 63
(c) अनु० 109
(b) अनु० 108 
(d) अनु० 111

Gk in hindi Quiz gernal knowledge -भारतीय संविधान -quiz gk- quiz questions


प्रिय पाठकों,

विगत वर्षों में रेलवे के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। हाल के कुछ परीक्षाओं में तो 95 प्रतिशत प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे गए है। विगत वर्षों में आयोजित रेलवे Ssc, ias, PCS, upsc के लगभग परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत व्याख्या सहित हल मुख्य बिन्दु के रूप में प्रस्तुत किया गया है। साथ-ही-साथ Blog पर विभिन्न विषयों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है।

पुनः अति महत्तवपूर्ण विषय के अंतर्गत क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान, राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिह, पुरस्कार एवं सान. खेल -कुद, विश्व दर्शन, परिवहन, संचार, फिल्म जगत, उद्योग, बैंकिंग, मुद्रा-प्रणाली, बजट एवं बैट, कला एवं संस्कृति, सह शरीर, भारतीय प्रतिरक्षा, हमारी पृथ्वी, नोबेल पुरस्कार, प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के अलावा इतिहास राजव्यवस्था व्यवस्था, भूगोल, विज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित विषयों पर इनके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमानुसार संग्रह दिया गया जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। 



Post a Comment

0 Comments