General knowledge। 100 most important Gk question। progkstudy
हम जानते हैं कि लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) general knowledge,gk in Hindi, current affairs,(General knowledge। most important 100 question। progkstudy) का बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। अधिकांश आकांक्षी इसमें अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो हम यह भी जानते हैं कि ssc ,upsc, banking, upp,ssc gd, upsssc, ias की परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए हम आपके लिए हजारों सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर एकत्र करते हैं, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
General knowledge questions |
मैने आपके अभ्यास के लिए GK प्रश्न के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर साझा कर रहा हूँ। ये सभी जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले वर्षो के एसएससी परीक्षा में आये है।
General knowledge questions । most important 100 question। progkstudy
1. भारतीय स्वयं अपने संविधान का निर्माण करेगें' यह मांग सर्वप्रथम 1922 में किस भारतीय नेता द्वारा की गई?
(a) महात्मा गांधी
(c) एम.एन. राय
(b) सी.आर.दास
(d) लोकमान्य तिलक
उत्तर (a)
2. कैबिनेट मिशन की सिफारिश पर गठित संविधान सभा में प्रारम्भिक सदस्यों की संख्या 389 थी, जिसमें देशी रियासतों के सदस्यों की संख्या कितनी थी?
(a) 93
(b) 92
(c) 107
(d) 42
उत्तर (a)
3. यह प्रसिद्ध कथन 'संविधान सभा एक दलीय देश का एक दलीय निकाय है। सभा ही कांग्रेस है कांग्रेस ही भारत है' किस ब्रिटिश संविधान विशेषज्ञ का है
(a) आइवर जेनिंग्स
(c) लार्ड ऐमरी
(b) ग्रेन विले आस्ट्रिन
(d) जॉन
उत्तर (b)
4. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-से शब्द 42वें संवैधानिक संशोधन द्वारा प्रस्तावना में जोड़े गये है?
1- समाजवाद
2- पंथ निरपेक्षता
3- सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न
4-सभी
5. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य का नीति निदेशक सिद्धांत नहीं है?
(a) मद्य निषेध
(c) समान कार्य हेतु समान वेतन
(b) काम का अधिकार
(d) सूचना का
General knowledge - biology gk in Hindi
1. मानव खोपड़ी में हड्डी होती है ?
Ans. 8
2.मनुष्य का हृदय धड़कता है ?
Ans. 72 बार
3.स्वस्थ मनुष्य की श्वसन दर?
Ans. 16 से 18 बार
4.मस्तिष्क का वजन ?
Ans. 1150 से 14 सौ ग्राम
5.मस्तिष्क का बड़ा भाग ?
Ans. प्रमस्तिष्क सेरेब्रम
6.किडनी का वजन ?
Ans. 150 ग्राम
7.शरीर की सबसे बड़ी हड्डी ?
Ans. जांघ की
8.शरीर की सबसे छोटी हड्डी ?
Ans. स्टेपीज कान की
9.शरीर की सबसे मजबूत हड्डी ?
Ans. जबड़े की
10.शरीर का सबसे कठोर तत्व ?
Ans. एनामिल
11.सामान्य मनुष्य का रक्तचाप ?
Ans. 180/80 मिमी
12.मानव शरीर में जल की मात्रा ?
Ans. 65% से 80%
13.रक्त की मात्रा शरीर के भार का होता है ?
Ans. 7%
14.मनुष्य में रक्त की मात्रा होती है ?
Ans. 5 से 6 लीटर
15.मानव रक्त का पीएच मान ?
Ans. 7 पॉइंट 4
16.रक्त को शुद्ध करता है ?
Ans. किडनी
17.लाल रक्त कणिका का निर्माण ?
Ans. अस्थि मज्जा में
18.लाल रक्त कण का जीवनकाल ?
Ans. 20 से 120 दिन
19.श्वेत रक्त कण का जीवन काल
Ans. दो से 4 दिन
20.श्वेत रक्त कण को कहा जाता है ?
Ans. ल्यूकोसाइट
21.लाल रक्त कण को खा जाता है ?
Ans. एरिथ्रो साइट
22.शरीर का ताप नियंत्रित करती है ?
Ans. हाइपोथैलेमस ग्रंथि
23.सर्वदाता रक्त समूह किसे कहते हैं ?
Ans. o
24.सर्वग्राही रक्त समूह ?
Ans. ab
25.ब्लड बैंक कहलाता है ?
Ans. प्लीहा स्प्लीन
26.भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?
Ans. मुख से
27.पित्त स्रावित होता है ?
Ans. यकृत द्वारा
28.विटामिन यह संचित रखता है ?
Ans. यकृत में
29.शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि ?
Ans. यकृत लिवर
30.सबसे छोटी ग्रंथि ?
Ans.मास्टर ग्रंथि
31.मनुष्य में पसलियां पाई जाती है ?
Ans. 12 जोड़ी
32.शरीर में हड्डियों की कुल संख्या ?
Ans. 206
33.शरीर में मांसपेशियों की कुल संख्या ?
Ans. 639
34.लार में पाया जाता है ?
Ans. टायलिन
35.लिंग निर्धारण होता है ?
Ans. पुरुष क्रोमोसोम से
36.मनुष्य का हृदय होता है ?
Ans. चार कोष्ठीय
37.शरीर में गुणसूत्र या क्रोमोसोम की संख्या ?
Ans. 46
38.शरीर का सबसे बड़ा अंग ?
Ans. त्वचा
39.शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ?
Ans.तंत्रिका तंत्र
General knowledge (भारतीय इतिहास)
Q. भारत में पुरातत्व विभाग (Archeolors )का पिता निम्न में किसे माना जाता है?Uttar P.CS Pre) 2006
(a) एलेक्जेंडर कनिंघम
(c) जेम्स प्रिंसेप
(b) सर जॉन मार्शल
(d) दयाराम साहनी
Uttar P.CS Pre) 2006
व्याख्या- लाई कैनिंग के समय 1860 में पुरातत्व विभाग का गठन हुआ। कनिंघम के नेतृत्व में ही सर्वप्रथम 1863 ई० में पापाणकालीन स्थल की खोज हुई।
2. भारत में खोजा गया प्रथम मानव किस प्रजाति से सम्बन्धित है?
(a) निग्रो
(c) मंगोलाइड
उत्तर (a)
(b) भूमध्य सागरीय
(d) अल्पाइन
UPPCSCMaina) 2006
व्यारव्या-भारत में मानव के प्रथम साक्ष्य नर्मदा घाटी तथा मध्य पाषाणकाल में उ.प्र.के सरायनाहर(प्रतापगढ़) से प्राप्त हुये एंश्रोपोलॉजी के अनुसार इनकी प्रजाति निग्रोइट थी। रोचक है कि50लाख ई०पू०्का प्राचीनतम मानव जीवाश्म जो अफ्रीका से प्राप्त हुआ है, उसकी प्रजाति भी निग्रोहट थी, जिसे लूसी नाम दिया गया।
3. भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं-
(a) कोलडिहवा से
(c) मेहरगढ़ से
उत्तर (c)
(b) लहुरादेव से
(d) टोकवा से
UPLower sub. (Pre) 2004
व्याख्या-पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित मेहरगढ़ से कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य मिले हैं। पशुपालन के प्राचीनतम साक्ष्य मध्यपाषाणकाल में बागौर (राजस्थान) एवं आदमगढ़ (मव्यव) से प्राप्त हुए हैं।
3. गोत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम हुआ था
(a) अथर्ववेद में
(c) सामवेद में
उत्तर (b)
(b) ऋग्वेद में (d) यजुर्वेद में
U.P.P.C.S (Mains) 2005
व्याख्या-ऋग्वेद में वर्णित इस शब्द का प्रयोग पहले गोधन के लिए होता था। बाद में इसे कुलीनता से जोड़कर प्रचारित किया गया।
32. प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया।B.P.S.C (Pre) 1997
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) कावेरी
(d) परुष्णी
उत्तर (d)
व्यारव्या- ऋग्वेद के सातवें मंडल में वर्णित दासराज्ञ युद्ध परुष्णी (रावी) नदी के तट पर हुआ। इसे पुरोहितों का युद्ध भी कहा जाता है क्योंकि भरत कबीले के राजा सुदास की ओर से गुरु वशिष्ठ तथा शेष दस राजाओं की ओर से गुरु विश्वामित्र ने युद्ध में भाग लिया। अंततः विजय भरत कबीले की हुई।
33. सत्यमेव जयते शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
(a) मुंडकोनिषद्
(c) छांदोग्योपनिषद
(b) कठोप्निषद्
(d) श्वेताश्वतरोपनिषद्
उत्तर (a)
व्यारव्या- 'सत्यमेव जयते- मुंडकोपनिषद् से, गायत्री मंत्र- ऋग्वेद से, असतो मांसद् गमय- ऋग्वेद से लिया गया है।
Q. किस ऐतिहासिक ग्रंथ को भारतीय जीवन के 11वीं सदी का दर्पण माना जाता है? U.P.P.C.S(Pre) 1996
(a) किताबुलहिन्द
(c) रेहला
(b) बाबरनामा
(d) आइने अकबरी
व्याख्या-अलबरूनी की पुस्तक किताबुलहिन्द(अरबी) को एक प्रमाणिक ग्रंथ माना जाता है। महमूद गजनवी के हमले के समय यह भारत आया तथा काशी में संस्कृत ग्रंथों का अध्ययन करके भारतीय जन- जीवन के बारे में निष्पक्ष जानकारी दी।
Q. भारत में प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) मुहम्मद-बिन-कासिम
(b) महमूद गजनी
(d) मुहम्मद गोरी
व्याख्या- भारत पर प्रथम सफल मुस्लिम आक्रमणकारी अरब मूल का मुहम्मद बिन कासिम था, जिसने 712 ई० में सिन्ध के राजा दाहिर को हराया। किन्तु खलीफा उमर के समय भारत पर प्रथम मुस्लिम हमला 636 ई० में थाना पर हुआ था किन्तु यह असफल रहा।
Q. भारत पर सर्वप्रथम जजिया लगाने वाला शासक कौन था?
(a) मुहम्मद बिन कासिम
(e) रजिया
(b) फिरोज तुगलक
(d) बलबन
उत्तर (a)
व्यारव्या- 'जजिया' गैर मुस्लिमों से लिया जाने वाला कर था। भारत में सर्वप्रथम इसे सिन्ध प्रान्त में मुहम्मद बिन कासिम द्वारा 712 ई० में लगाया गया।
Q. हेनरी इलियट के अनुसार महमूद गजनवी ने भारत पर 17 हमले किये। प्रथम आक्रमण हिंदूशाही राज्य पर एवं अंतिम हमला 1027 ई. में जाटों के विरुद्धकिया। वह कौन-सा शासक था जो पराजय एवं अपमान से ग्लानिवश आत्महत्या किया?
(a) जयपाल
(c) राजा दाहिर
(b) भीम प्रथम
(d) चामुंड राय
भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान /Indian Railway General Knowledge / Gk in hindi
मैे आपके अभ्यास के लिए GK in hindi प्रश्न के भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान /Indian Railway General Knowledge / Gk in hindi के 40 महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर साझा कर रहा हूँ। ये सभी जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले वर्षो के रेलवे परीक्षा में आये है।
रेलवे प्रश्न उत्तर -Railway GK Questions in Hindi
1.भारतीय रेल अमेरिका तथा चीन के बाद विश्व का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
2.भारतीय रेल का मूल मंत्र सुरक्षा संरक्षा एवं समय पालन है
3.भारत में सर्वप्रथम रेल की शुरुआत 16 अप्रैल 18 सो 53 ईस्वी में मुंबई से ठाणे 34 किलोमीटर के बीच लॉर्ड डलहौजी के शासनकाल में प्रारंभ हुई थी जिसका नाम ब्लैक ब्यूटी था
4.देश में प्रथम विद्युत रेल 3 फरवरी 1925 को मुंबई से कुर्ला के बीच चलाई गई थी डेक्कन क्वीन बिजली चलित प्रथम ट्रेन थी
5.भारतीय रेलवे एप्स 1890 ईस्वी में पारित हुआ
रेलवे भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता संस्थान है
6.देश में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी विवेक एक्सप्रेस है जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी 4286 किलोमीटर जाती है
7.रेलवे बजट आम बजट से अलग 1924-25 में एकवर्थ समिति की सिफारिश पर अलग हुआ तथा मोदी सरकार द्वारा 2019 में किस से फिर से आम बजट में शामिल कर दिया गया
8.प्रथम रेल बजट को जान मथाई ने पेश किया
9.भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म उत्तर प्रदेश का गोरखपुर 1366.33 मीटर है
रेलवे से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी- Gk in hindi
10.रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ 1882 में गठित हुआ
11.रेलवे में आमदनी का बड़ा जरिया माल भाड़ा है
12.रेलवे स्टाफ कॉलेज बड़ौदा में स्थित है
13.इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (पेरांम्बुर- तमिलनाडु ) स्विट्जरलैंड के मॉडल पर आधारित है
14.भारत में सिर्फ महिलाओं के लिए एकमात्र ट्रेन मुंबई की चर्चगेट से बोरीवली तक चलती है
15.रेलवे शताब्दी समारोह 1953 में शुरू हुआ
16. 16 अप्रैल को रेल दिवस तथा 10 से 16 अप्रैल तक रेल सप्ताह के रूप में मनाया जाता है
17.भारतीय रेलवे के प्रतीक में 17 तारे है
18.भारतीय रेलवे में 69 डिवीजन भारतीय रेलवे को 18 जोन में बांटा गया है
19.रेलवे में भर्ती हेतु २१ रेलवे भर्ती बोर्ड है
रेलवे के प्रश्न उत्तर /रेलवे सामान्य ज्ञान 2020
20.भारतीय रेलवे का राष्ट्रीय रेल संग्रहालय नई दिल्ली तथा क्षेत्रीय रेल संग्रहालय मैसूर में है
21.देश में पहली मेट्रो रेल 24 अक्टूबर 1984 को कोलकाता में दमदम से डालीगंज तक तथा दूसरी मेट्रो रेल सेवा दिल्ली में 24 दिसंबर 2002 को शाहदरा से तीसहजारी के बीच प्रारंभ हुई
22.आई आर सी टी सी का आशय है -इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन
23.भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च 1955 में लार्ड कर्जन के समय की गई थी
24.स्वतंत्र भारत के प्रथम रेल मंत्री जॉन मथाई थे
देश की पहली महिला रेल मंत्री ममता बनर्जी थी
25.भारत की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी -वंदे भारत एक्सप्रेस
26.राजधानी एक्सप्रेस सर्वप्रथम 1 मार्च 1969 को दिल्ली और हावड़ा की भी चली थी
27.कोंकण रेल स्थापना (26 जनवरी 1998) परियोजना भारतीय रेलवे की बहुउद्देशीय और महत्तम रेल परियोजना है जिसकी लंबाई 760 किलोमीटर रोहा से मेंगलुरु तक है कोंकण रेल महाराष्ट्र गोवा कर्नाटक और केरल को जोड़ती है जिसका मुख्यालय पणजी में है
28.सर्वप्रथम वातानुकूलित रेलगाड़ी मुंबई और बड़ौदा की बीच 1936 ईस्वी में शुरू की गई थी
29.रेल कर्मचारी बीमा योजना 1977 में लागू हुआ
रेलवे जीके क्वेश्चन(Railway GK Questions in Hindi)
30.रेलयात्री बीमा योजना 1994 में लागू हुआ
31.दक्षिण पूर्व रेलवे को ब्लूचिप कहा जाता है
32.देश में उत्तर रेलवे की लंबाई सबसे अधिक तथा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की सबसे कम है
33.पहली वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन 1 अक्टूबर 2011 को हावड़ा से धनबाद की बीच चली
34.भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम तत्काल आरक्षण सेवा 20 दिसंबर 1997 को प्रारंभ की गई
रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
35.रेलवे में प्रथम कंप्यूटरीकृत यात्री आरक्षण व्यवस्था 15 नवंबर 1985 को नई दिल्ली में हुआ
36.पहला प्लेटफार्म टिकट लाहौर में जारी हुआ था
37.रेलवे दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाली भारत के प्रथम रेल मंत्री लाल बहादुर शास्त्री थे
Gk in hindi
38.समझौता एक्सप्रेस भारत पाकिस्तान तथा मैत्री एक्सप्रेस भारत-बांग्लादेश के बीच चलती है
39.भारतीय रेलवे में प्रथम महिला रेलवे ड्राइवर रेखा यादव
40. प्रथम महिला डीजल रेल इंजन ड्राइवर सुश्री मुमताज कत्थावाला है