Type Here to Get Search Results !

Gk quiz - gk question in hindi - Progkstudy

मैने आपके अभ्यास के लिए  GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर साझा कर रहा हूँ। ये सभी (Gk in Hindi। gk quiz,)प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले वर्षो के परीक्षा में आये है।

Gk quiz । gk in hindi today question answer। सामान्य ज्ञान 

Gk quiz in Hindi


हम जानते हैं कि भारत में होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK in Hindi) का बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। अधिकांश आकांक्षी इसमें अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो हम यह भी जानते हैं कि ssc परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए हम आपके लिए हजारों सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर एकत्र करते हैं, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। gktoday

Go quiz in Hindi 


प्रिय पाठकों,

विगत वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। हाल के कुछ परीक्षाओं में तो 95 प्रतिशत प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे गए है। विगत वर्षों में आयोजित रेलवे Ssc, ias, PCS, upsc के लगभग परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत व्याख्या सहित हल मुख्य बिन्दु के रूप में प्रस्तुत किया गया है।साथ-ही-साथ Blog पर विभिन्न विषयों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है।

पुनः अति महत्तवपूर्ण विषय के अंतर्गत क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान,राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिह, पुरस्कार एवं सान. खेल -कुद, विश्व दर्शन, परिवहन, संचार, फिल्म जगत, उद्योग, बैंकिंग, मुद्रा-प्रणाली, बजट एवं बैट, कला एवं संस्कृति, सह शरीर, भारतीय प्रतिरक्षा, हमारी पृथ्वी, नोबेल पुरस्कार, प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के अलावा इतिहास राजव्यवस्था व्यवस्था,भूगोल, विज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित विषयों पर इनके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमानुसार संग्रह दिया गया जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। 

Post a Comment

1 Comments
  1. GK Questions in Hindi: जनरल नॉलेज विषय ऐसा विषय है इसके बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा कराना संभव नहीं है. आपको भी रोजाना सामान्य का अभ्यास करना चाहिए | प्रतियोगिता परीक्षाओं में लगातार बढ़ रहे उम्मीदवारों को देखते हुए आपको अपनी तैयारी में बूस्ट के जरूरत हैं |

    जनरल नॉलेज (General Knowledge) विषय के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के आइक्यू लेवल की जांच की जाती है.आपका इन्टरव्यू सही से होने में आपके सेलेक्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं | चलिए आज कुछ महत्वपूर्ण सामान्य के बारे में आज जानते हैं - gk questions in hindi

    ReplyDelete