Indian river (भारत की नदियाँ) । Indian river system : Indian geography - gernal knowledge
मानव सभ्यता के विकास में नदियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है आज भी क्रषि ऊर्जा एवं संचार हेतु इनका उपयोग किया जाता है ।
ग्लेशियर के पिघलने से उत्पन्न ने नदियों को हिमानी नदी कहा जाता है जैसे गंगा एवं सिंधु। वह क्षेत्र जिससे होकर नदी बहती है उसे अपवाह क्षेत्र कहा जाता है।
Indian river system (भारत का नदी तंत्र) -Indian geography
भारत की नदियों को अपवाह तंत्र के आधार पर दो भागों में बांटा गया है हिमालय अपवाह तंत्र तथा प्रायद्वीप अपवाह तंत्र में बांटा गया है? तो हम सबसे पहले समझते हैं कि अपवाह तंत्र किसे कहते हैं
अपवाह तंत्र किसे कहते हैं - भारत का नदी तंत्र
निश्चित वाहिकाओं के द्वारा हो रहे जल प्रवाह को अपवाह कहते हैं तथा इन वाहिकाओं के जाल को स्वतंत्र कहते हैं अपवाह तंत्र के आधार पर भारत की नदियों को मुख्यतः दो भागों में विभाजित किया गया है-
१-हिमालय अपवाह तंत्र - indian river system
हिमालय अपवाह तंत्र हिमालय से निकलने वाली नदियों को रखा गया है जैसे कि गंगा ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी है।
2-प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र
प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र में भारत के पर्याय द्वितीय भाग मैं आने वाली नदियों को रखा गया है प्रायद्वीपीय अपवाह तंत्र को दो भागों में बांटा गया है । 1.अरब सागर में गिरने वाली नदियां २. बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियां।
Indian river (भारत की प्रमुख नदियां) - Indian geography
1.सिंधु नदी - सिंधु नदी तंत्र
यह नदी तंत्र का क्षेत्रफल 1165000 किलोमीटर स्क्वायर है इसकी लंबाई 2880 किलोमीटर और भारत में 709 किलोमीटर है इसका उद्गम तिब्बत मानसरोवर निकट राकस झील से होता है यह भारत में लद्दाख में जाकर श्रेणियों के मध्य बहती है । नदी कराची के पास अरब सागर में गिरती है
सिंधु की सहायक नदियां -
श्लोक, गिरगिट ,जास्कर,हुंजा ,शिगार आदि हैं।
2. गंगा नदी । गंगा नदी तंत्र -Indian river
गंगा नदी उत्तराखंड उत्तरकाशी जिले के गोमुख निकट गंगोत्री हिमनद 3900 मीटर ऊंचाई से निकलती है यहां भागीरथी तथा अलकनंदा से मिलने के बाद गंगा कहलाती है यह मैदान में हरिद्वार से प्रवेश करती है तथा भारत का सबसे बड़ा अपवाह तंत्र बनाती है इसकी लंबाई 2325 किलोमीटर है बांग्लादेश में इसे पदमा के नाम से जाना जाता है और अंततः यह सागर जी युग के निकट बंगाल की खाड़ी में गिरती है जहां विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा सुंदरवन डेल्टा का निर्माण करती है
3. ब्रह्मपुत्र नदी - Indian river
ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत की चेमयुंगडुंग हिमानी से निकलकर मानसरोवर झील होती हुई चीन भारत एवं बांग्लादेश में बहती है तिब्बत एवं चीन में सांग्धो ,भारत में अरुणाचल प्रदेश में दिहांग तथा असम में ब्रह्मापुत्र तथा बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है कुछ लंबाई 2580 किलोमीटर है
ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियां
इसकी सहायक दाहिनी ओर से सुमनसिरी भरेली,तिस्ता,मानस हैं जबकि बाएं तट दिवांग दिहांग लोहित आदि नदियां है विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप माजुली इसी नदी पर है
4.महानदी - Indian river -
महानदी का उदगम मध्य प्रदेश के सिहावा श्रेणी से है लंबाई 858 किलोमीटर उसकी सहायक नदियां हंस देव माघ, इब, तेल प्रमुख है यही नदी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उड़ीसा से बहते हुए कटक के पास डेल्टा बनाती है
5. गोदावरी- Indian river
दक्षिण भारत का सबसे बड़ा नदी तंत्र है उद्गम नासिक जिले की त्रयम्बक पहाड़ी से है इसे दक्षिण की गंगा नासिक में कुंभ मेला लगता है लंबाई 1465 किलोमीटर है।गोदावरी की सहायक नदियां-पेनगंगा, इंद्रावती, प्राणहिता और मंजरा है यह नदी महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ उड़ीसा एवं आंध्र प्रदेश मे बहते हुए बगाल की खाडी मे गिरती है ।
6. कृष्णा - Indian geography
कृष्णा नदी का उद्गम स्थान (महाबलेश्वर) महाराष्ट्र के निकट होता है कुल लंबाई 1401 किलोमीटर है इसकी सहायक नदियां कोयन, तुंगभद्रा ,भीमा ,घाटप्रभा दूधगंगा मूसी प्रमुख है यह नदी महाराष्ट्र कर्नाटक आंध्र प्रदेश में बहते हुए बंगाल की खाड़ी में गिरती है।
7.कावेरी नदी - Indian geography
कावेरी नदी का उद्गम स्थान कुर्ग जिले के ब्रह्मागिरी पहाड़ी से है इसकी लंबाई 800 किलोमीटर है इसकी की सहायक नदियां हेमवती , सिमसा , नोइल ,अमरावती प्रमुख है यह नदी केरल कर्नाटक तमिलनाडु में बहती है इसे दक्षिण भारत की गंगा भी कहते हैं इसी नदी पर श्री रंगपतनम एवं शिवसमुद्रम महत्वपूर्ण नदियों पर नदी द्वीप ह
8.साबरमती -Indian river
अरावली श्रेणी से निकलकर 416 किलोमीटर बहते हुए खम्बभात की खाड़ी से गिरती है अहमदाबाद शहर किसी के तट पर स्थित है
9.ताप्ती नदी -Indian river
ताप्ती नदी : उद्गम स्थान मध्य प्रदेश के बैतूल जिला के मुलताई नामक स्थान से निकलती है तथा सतपुड़ा एवं अजंता श्रेणियों के मध्य भ्रंश घाटी में बहते हुए सूरत के पास खंभात की खाड़ी में गिरती है इसकी लंबाई 724 किलोमीटर तथा सहायक नदियां बैतूल छिपरा एवं मोर है।
10.नर्मदा नदी - Indian river system
उदगम स्थान अमरकंटक पहाड़ी से लंबाई 1057 किलोमीटर सहायक नदियां हिरण वारंना, दूधी ,तवा ,शेर है दुग्ध धारा कपिलधारा धुआंधार आदि जल प्रताप इसी नदी पर है या नदी विंध्य एवं सतपुड़ा पर्वत श्रेणी के मध्य भ्रंश घाटी में बहती हुई भचौड के निकट खंभात की खाड़ी में अरब सागर में मिल जाती है
Progkstudy.Gernal knowledge
प्रिय पाठकों,
विगत वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। हाल के कुछ परीक्षाओं में तो 95 प्रतिशत प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे गए है। विगत वर्षों में आयोजित रेलवे Ssc, ias, PCS, upsc के लगभग परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत व्याख्या सहित हल मुख्य बिन्दु के रूप में प्रस्तुत किया गया है।साथ-ही-साथ Blog पर विभिन्न विषयों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है।
पुनः अति महत्तवपूर्ण विषय के अंतर्गत क्षेत्रीय Indian river,सामान्य ज्ञान,राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिह, पुरस्कार एवं सान. खेल -कुद, विश्व दर्शन, परिवहन, संचार, फिल्म जगत, उद्योग, बैंकिंग, मुद्रा-प्रणाली, बजट एवं बैट, भारत की नदियाँ,कला एवं संस्कृति, सह शरीर, भारतीय प्रतिरक्षा, हमारी पृथ्वी, नोबेल पुरस्कार, प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के Indian river system ,अलावा इतिहास राजव्यवस्था व्यवस्था,भूगोल, विज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित विषयों पर इनके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमानुसार संग्रह दिया गया जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।