Type Here to Get Search Results !

Gk in Hindi। सामान्य ज्ञान। gk question answer

Gk in Hindi। सामान्य ज्ञान। gk question answer  

हम जानते हैं कि भारत में होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK in Hindi) का बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है। अधिकांश आकांक्षी इसमें अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो हम यह भी जानते हैं कि ssc परीक्षा बहुत कठिन परीक्षाओं में से एक है, इसलिए हम आपके लिए हजारों सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर एकत्र करते हैं, जो आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। gktoday

Gk in Hindi। सामान्य ज्ञान। gk question answer
Gk in Hindi 


Gk in Hindi। सामान्य ज्ञान। gk question answer  

मैने आपके अभ्यास के लिए GK प्रश्न के महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर साझा कर रहा हूँ। ये सभी (Gk in Hindi। gk quiz,)प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले वर्षो के परीक्षा में आये है 

भारत की प्रमुख नदी परियोजनाएं : Indian geography। Gernal knowledge

आपके अभ्यास के लिए GK quiz in hindi प्रश्न के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर साझा कर रहा हूँ। ये सभी indian history जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले वर्षो के एसएससी परीक्षा में आये हैं।


Gk quiz in hindi -quiz today for ssc,upsc,Ias,pcs -

विगत वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन


भारत के राष्ट्रपति - Indian president -gk

भारत का राष्ट्रपति (Indian president)गणराज्य का प्रतीक है अनुच्छेद 53 के अनुसार संघ की समस्त कार्यपालिका का अध्यक्ष होता है अनुच्छेद 79 के अनुसार संसद के तीनों अंगों में राष्ट्रपति भी शामिल है राष्ट्रपति तीनों सेनाओं का अध्यक्ष तथा केंद्र एवं राज्य संबंधों में भूमिका निभाता है।

और पढ़े 

 

 भारत की प्रमुख नदी परियोजनाएं :

विगत वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन

Latest and top movies in the world 

भारत के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य (National Parks and Wildlife Sanctuaries in India)

भारत में प्राकृतिक तथा वन्य जीव क्षेत्रों को राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य के रूप में संरक्षित करने की शुरुआत 1983 से की गई जबकि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1970 में लागू हुआ


Volcano (ज्वालामुखी) । ज्वालामुखी उद्भेदन । ज्वालामुखी क्या है और इसके प्रकार -gernal studies


ज्वालामुखी उद्गार के फलस्वरूप निकलने वाले पदार्थ ठोस, द्रव एवं गैस तीनों रूपों में होते हैं। गैसों में 80-90% जलवाष्प (H, एवं O.) एवं CO तथा SO, गैस निकलती है। * चट्टानी टुकड़े जो लावा एवं भूपटल के टूटने से निकलते


पर्वत (Mountains) । पर्वत किसे कहते हैं । पर्वतों के प्रकार - Gernal studies - gk in hindi


विश्व के विभिन्न भागों में पर्वतों का निर्माण कुछ विशेष युगों में हुआ है उन्हैं पर्वत निर्माणकारी युग कहा जाता है। जो निम्नवत है- 
1.प्रीकैम्ब्रियन पर्वतीकरण


 

 quiz gk -quizzes -General science- gk in hindi- gk in hindi quiz


लोहे की एक गेंद जिसका पृथ्वी पर भार 10 किग्रा है, का आन्तरिक्ष में भार होगा।U.P.P.C.S(Pre) 2004

(a) 10 किग्रा से कम 

(c) ठीक 10 किग्रा


Quiz gernal knowledge -भारतीय संविधान -quiz gk- quiz questions,quiz in hindi


भारतीय स्वयं अपने संविधान का निर्माण करेगें' यह मांग सर्वप्रथम 1922 में किस भारतीय नेता द्वारा की गई?
(c) एम.एन. राय
(b) सी.आर.दास
(d) लोकमान्य तिलक


Gk in hindi- 50+Q&A -human body - normal temperature, water% etc - human body fact


1. मानव खोपड़ी में हड्डी होती है ?
Ans. 8 
2.मनुष्य का हृदय धड़कता है ?Ans. 72 बार


Indian history -भारतीय इतिहास -gk in hindi -gk Question


बी जी तिलक को सजा के पश्चात निम्नलिखित में से किसने दया की वकालत की थी और कहा था संस्कृत के एक विद्वान के रूप में तिलक में मेरी दिलचस्पी है 

- मैक्स मुलर


Gk quiz in hindi -Indian history (भारतीय इतिहास) for ssc,upsc,Ias,pcs related exam


AB, एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने कराया था?

(a) पल्लवों
(e) राष्ट्रकूटों
(b) सातवाहन
(d) चोल


बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजनाएं - top 10 question

Quiz gk,ssc,Gernal knowledge,Education,Gk quiz,Gernal science,gernal studies,quizlet biology,quizzes,सामान्य ज्ञान,Gk in hindi,hindi quiz,


Gk quiz - gk question in hindi - Progkstudy




भारतीय मृदा (Indian soils)- का वर्गीकरण, प्रकार एवं विशेषताएं- indian geography


भारत की प्रमुख मिट्टियों में से जलोढ़ मिट्टी 4.3.4%,लाल मिट्टी 18.6%, काली मिट्टी 15.2%,लेटराइट मिट्टी 3.7% तथा अन्य मिट्टियां 17.91%क्षेत्रफल पर पाई जाती है


भारतीय रेलवे - सामान्य ज्ञान /Indian Railway General Knowledge / Gk in hindi


मैे आपके अभ्यास के लिए GK in hindi प्रश्न के भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान /Indian Railway General Knowledge / Gk in hindi के 40 महत्वपूर्ण प्रश्न - उत्तर साझा कर रहा हूँ। ये सभी जीके प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह पिछले वर्षो के रेलवे परीक्षा में आये है।

Gk in Hindi। सामान्य ज्ञान। gk question answer  


प्रिय पाठकों,

विगत वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। हाल के कुछ परीक्षाओं में तो 95 प्रतिशत प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे गए है। विगत वर्षों में आयोजित रेलवे Ssc, ias, PCS, upsc के लगभग परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत व्याख्या सहित हल मुख्य बिन्दु के रूप में प्रस्तुत किया गया है।साथ-ही-साथ Blog पर विभिन्न विषयों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है।

पुनः अति महत्तवपूर्ण विषय के अंतर्गत क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान,राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिह, पुरस्कार एवं सान. खेल -कुद, विश्व दर्शन, परिवहन, संचार, फिल्म जगत, उद्योग, बैंकिंग, मुद्रा-प्रणाली, बजट एवं बैट, कला एवं संस्कृति, सह शरीर, भारतीय प्रतिरक्षा, हमारी पृथ्वी, नोबेल पुरस्कार, प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के अलावा इतिहास राजव्यवस्था व्यवस्था,भूगोल, विज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित विषयों पर इनके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमानुसार संग्रह दिया गया जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। 

Post a Comment

1 Comments