Type Here to Get Search Results !

Volcano (ज्वालामुखी) । ज्वालामुखी उद्भेदन । ज्वालामुखी क्या है और इसके प्रकार -gernal studies

Volcano (ज्वालामुखी) । ज्वालामुखी उद्भेदन । ज्वालामुखी क्या है और इसके प्रकार -gernal studies 

ज्वालामुखी उद्भेदन - general studies 

ज्वालामुखी उद्गार के फलस्वरूप निकलने वाले पदार्थ ठोस, द्रव एवं गैस तीनों रूपों में होते हैं। गैसों में 80-90% जलवाष्प (H, एवं O.) एवं CO तथा SO, गैस निकलती है। * चट्टानी टुकड़े जो लावा एवं भूपटल के टूटने से निकलते हैं, उन्हेंपायरोक्लास्ट([Pyroclast) कहते हैं। पिघला लावा ऊँचाई तक जाकर घरातल पर गिरने से पहले अण्डाकार आकृति में गिरते हैं, जिसे ज्वालामुखी बम कहते हैं। जब इनका आकार कांच की गोलियों के समान होता है, तो लैपली कहा जाता है।

Volcano (ज्वालामुखी) । ज्वालामुखी उद्भेदन । ज्वालामुखी क्या है और इसके प्रकार -gernal studies
Volcano - Progkstudy 

Types of volcano - ज्वालामुखी के प्रकार - gernal studies 

उदगार की अवधि के आधार पर- ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैं

1. सक्रिय ज्वालामुखी (Active volcano)- 

जिन ज्वालामुखियों से लावा, गैस आदि सदैव बाहर निकला करते हैं, सक्रिय ज्वालामुखी कहते हैं। 

एस्ट्राम्बोली से सदैव प्रज्जवलित गैसें निकलती हैं, जिसे 'भूमच्यसागर का प्रकाश स्तम्भ' कहते हैं।

विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी

दस हजार घुंआरों की घाटी 'कटमई (अलास्का)' को कहते हैं। विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी कोटोपैक्सी (5879 मी०) है। यह इक्वेडोर में है।

#संसार में सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी -

-किलायू (हवाई द्वीप) है।

2. प्रसुप्त ज्वालामुखी(Dormant volcano)- 

प्रसुप्त ज्वालामुखी उद्गार के बाद शान्त पड़ जाते हैं परन्तु इनमें कभी भी उद्गार हो सकता है। उदाहरण- इटली का विसूवियस, इण्डोनेशिया का क्राकातोआ, जापान का प्यूजीयामा आदि।

3.मृत ज्वालामुखी(Extinct volcano)-

भूगर्भिक इतिहास के अनुसार बहुत लम्बे समय से पुनः उद्गार नहीं हुआ मृत ज्वालामुखी कहलाता है। उदाहरण- वर्मा (म्यांमार) का माउण्टपोपा, तंजानिया का किलिमंजारो, इरान का कोहू सुल्तान, देमवन्द, दक्षिण अमेरिका (इक्वेडोर) का चम्बारेजो। 

क्रेटर क्या है? -

*मृत पड़े ज्वालामुखी के शीर्ष पर कीप के आकार की गर्त को क्रेटर कहा जाता है और जब क्रेटर विस्तृत रूप ले लेता है, तो उसे काल्डेरा कहते हैं। जैसे- अमेरिका में ओरेगन झील, भारत में- महाराष्ट्र की लोनार झील राजस्थान की पुष्कर झील।

*जब ज्वालामुखी के मुख से केवल गैस एवं वाष्प निकलती है, तो उसे सोल्फतारा कहते हैं।

विश्व की कुछ प्रमुख ज्वालामुखी - gernal studies 

नामदेश
कोटोपैक्सीइक्वाडोर
मोनोलोवाहवाई द्वीप
माउंट कैमरूनकैमरून (अफ्रीका)
माउंट एटनासिसली (इटली)
हेक्ला व लाकीआइसलैण्ड
स्ट्रॉम्बोलीलिपारी द्वीप (भूमध्यसागर)
कटमईअलास्का (अमेरिका)
माउंट शस्ताअमेरिका
चिम्बारेजोइक्वाडोर
फ्यूजीयामाजापान
माउंट तालफिलीपींस
देवबंद, कोहसुल्तानईरान
आजोसडेल सेलेडोअर्जेन्टीना (चिली)
माउंट पोपाम्यांमार (वर्मा)
किलिमंजारोतंजानिया
मेयानाफिलीपींस
माउंट इरेबसरॉस (अंटार्कटिका)
माउंट रेनियरअमेरिका
सेन्ट हेलन्सअमेरिका

Gernal studies - gernal knowledge, gk in hindi 


प्रिय पाठकों,

विगत वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। हाल के कुछ परीक्षाओं में तो 95 प्रतिशत प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे गए है। विगत वर्षों में आयोजित रेलवे Ssc, ias, PCS, upsc के लगभग परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत व्याख्या सहित हल मुख्य बिन्दु के रूप में प्रस्तुत किया गया है। साथ-ही-साथ Progkstudy.blogspot.com पर विभिन्न विषयों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है।👋💣
Volcano (ज्वालामुखी) । ज्वालामुखी उद्भेदन । ज्वालामुखी क्या है और इसके प्रकार -gernal studies 
पुनः अति महत्तवपूर्ण विषय के अंतर्गत क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान, राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिह, पुरस्कार एवं सान. खेल -कुद, विश्व दर्शन, परिवहन, संचार, फिल्म जगत, उद्योग, बैंकिंग, मुद्रा-प्रणाली, बजट एवं बैट, कला एवं संस्कृति, सह शरीर, भारतीय प्रतिरक्षा, हमारी पृथ्वी, नोबेल पुरस्कार, प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के अलावा इतिहास राजव्यवस्था व्यवस्था, भूगोल, विज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित विषयों पर इनके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमानुसार संग्रह दिया गया जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। 

Post a Comment

0 Comments