Type Here to Get Search Results !

Facebook, instagram ban in India। हिन्दी न्यूज

Big social media platforms facebook, instagram ban in India। Hindi news  

जाने भारत सरकार की किन गाइडलाइन के तहत बैन हो सकते हैं सोशल मीडिया के फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप

Facebook ban in India, instagram ban in India  Social media platforms ban in India, Hindi


How to ban फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर platforms in India। Hindi news   

नमस्कार दोस्तों भारत में यह न्यूज़ काफी ज्यादा डिस्कस की जा रही है कि हाल ही में फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया अकाउंट को भारत सरकार द्वारा बेन किया जा सकता है भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार यह 26 या 27 मई को बंद हो सकते हैं मगर आप सोच कर देखिए कि अगर यह बैन हो जाते हैं तो भारत ऑलमोस्ट पूरी दुनिया से कट जाएगा इन टर्म ऑफ सोशल मीडिया इस न्यूज़ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है और बहुत सारे लोगों द्वारा अलग-अलग सुझाव और विचार  िदए जा रहे हैं 



तो अब हम सबसे पहले जान लेते हैं कि सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर को भारत सरकार बैन क्यों कर रही है आखिर इन सोशल मीडिया एप्स ने गलती क्या करी है इन्हें बैन क्यों किया जा रहा है और यह एप्स भारत सरकार की किन गाइडलाइंस की उल्लंघन की वजह से  बैन हो सकती हैं 

Ban social media facebook  । गाइडलाइंस । हिन्दी न्यूज 

तो इस पर भारत सरकार द्वारा 25 फरवरी को नई  गाइडलाइंस Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) Rules, 2021 ("Intermediary Guidelines") जारी की गई थी

 विस्तार से देखें जिस पर बहुत बवाल मचा था की यह सोशल मीडिया फ्रीडम को खत्म कर देगा और इससे सोशल मीडिया पर लोग खुलकर बात भी नहीं कर पाएंगे सरकार विरोधी समर्थन में नहीं कर पाएंगे इन्हीं सब मुद्दों के चलते यह न्यूज़ काफी सुर्खियों में थी 

Ban social media in India । Hindi news 

3 महीने पहले नई गाइडलाइन जारी करते हुए भारत सरकार ने कहा की जो बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जैसे इंस्टाग्राम

 

  अमेजॉन नेटफ्लिक्स जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यह कंफर्म करना होगा कि भारत सरकार जब भी कहे कि सोशल मीडिया पर यह कंटेंट खराब है या यह भारत विरोधी है यह पोस्ट समाज में दुर्भावना फैला सकता है इस तरह के सभी कंटेंट को भारत सरकार जब भी कहे तो इन्हें 36 घंटों के अंदर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाना होगा और एक प्रॉपर कंप्लेन मेकैनिज्म स्थापित करना होगा


Latest and top movies in the world अब बात करते हैं अमेजॉन प्राइम तथा नेटफ्लिक्स कि तो इनके लिए भी गाइडलाइंस जारी की गई थी जैसे कि यह प्लेटफार्म कोई ऐसी चीज बना देती हैं या कोई ऐसा मूवी अपलोड करते हैं जो भारत विरोधी हो जैसे कि भविष्य में भारत का विभाजन हो रहा हो या समाज में दुर्भावना फैल रही हो तो भारत सरकार जब चाहे तो इन वीडियो या कंटेंट को 36 घंटे के अंदर इन प्लेटफॉर्म्स को डिलीट करना होगा

Ban social media app । हिन्दी न्यूज 

भारत सरकार द्वारा जबसे गाइडलाइन जारी हुई उसके बाद से कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इन पर रिस्पांस नहीं दिया तथा इन गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जिससे साफ तौर पर कहा जा सका जा सकता है की भारत में सोशल मीडिया के बड़े-बड़े प्लेटफार्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम  टि्वटर आने वाले समय में बैन हो सकते हैं ।

Read more >

Gk in Hindi 

प्रिय पाठकों,


विगत वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन का महत्त्व काफी बढ़ गया है। हाल के कुछ परीक्षाओं में तो 95 प्रतिशत प्रश्न सामान्य अध्ययन से पूछे गए है। विगत वर्षों में आयोजित रेलवे Ssc, ias, PCS, upsc के लगभग परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत व्याख्या सहित हल मुख्य बिन्दु के रूप में प्रस्तुत किया गया है।साथ-ही-साथ Blog पर विभिन्न विषयों का संग्रह दिया गया है, जो परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्त्वपूर्ण है।


पुनः अति महत्तवपूर्ण विषय के अंतर्गत क्षेत्रीय सामान्य ज्ञान,राष्ट्रीय प्रतीक एवं चिह, पुरस्कार एवं सान. खेल -कुद, विश्व दर्शन, परिवहन, संचार, फिल्म जगत, उद्योग, बैंकिंग, मुद्रा-प्रणाली, बजट एवं बैट, कला एवं संस्कृति, सह शरीर, भारतीय प्रतिरक्षा, हमारी पृथ्वी, नोबेल पुरस्कार, प्रमुख गवर्नर जनरल एवं वायसराय के अलावा इतिहास राजव्यवस्था व्यवस्था,भूगोल, विज्ञान तथा कम्प्यूटर से संबंधित विषयों पर इनके अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों का क्रमानुसार संग्रह दिया गया जो आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी। 

Post a Comment

0 Comments